बिहार प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर लोकसभा चुनाव का टिकट बेचने का आरोप लगाया।
कांग्रेस मुख्यालय में चुनाव अभियान समिति की बैठक से पूर्व टिकट कटने से नाराज नेताओं के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान सदाकत आश्रम में बिहार के पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे । नाराज समर्थकों ने शक्ति सिंह गोहिल के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की भी की और ‘गोहिल वापस जाओ और ‘अखिलेश सिंह चोर है ’ के नारे लगते रहे ।
हंगामा करने वाले पूर्व सांसद और पार्टी के वरीय नेता निखिल कुमार के समर्थक बताये जाते हैं । हंगामा कर रहे अपने समर्थकों को श्री कुमार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहा । इसी दौरान श्री गोहिल भी आगे आये और हंगामा कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की । आक्रोशित कार्यकर्ताओं के तेवर को देखते हुए श्री गोहिल वापस लौट गये और इसी दौरान गोहिल के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की हुई ।