कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में यदि राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो नेपाल से निकलने वाली नदियों के पानी से प्रत्येक वर्ष होने वाली तबाही से बिहार को बचाने के लिये ठोस पहल की जायेगी ताकि किसानों को फायदा हो सके।
कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बिहार की समस्याओं से अवगत कराया गया है। बिहार की सबसे बड़ी समस्या प्रत्येक वर्ष नेपाल की नदियों से होने वाली तबाही है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार की जवाबदेही है और यदि श्री गांधी के नेतृत्व में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस दिशा में ठोस पहल की जायेगी। इससे नेपाल और बिहार को विशेषकर किसानों को फायदा होगा।
श्री गोहिल ने दावा किया कि तीन फरवरी को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली ‘जन आकांक्षा रैली’ अभूतपूर्व होगी। उन्होंने कहा कि 28 वर्ष के बाद कांग्रेस बिहार में अपने दम पर रैली करने जा रही है।