छत्तीसगढ़ के कानेकर जिले को मनरेगा योजना को सबसे बेहतर ढ़ंग से लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पुरस्कार से नवाजा. जिले के डीएम और 2008 बैच के आईएएस अधिकारी भीम सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया

कानेकर के डीएम भीम सिंह

कानेकर नक्सल प्रभावित जिला है इस जिले में वित्त वर्ष 2011-12 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम को देश भर में सबसे सफलतापूर्वक लागू किया गया है. यह पुस्कार शुक्रवार को प्रदान किया गाया.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने जिला के निवासियों और जिला प्रशासन को शानदार काम अंजाम देने पर बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार साबित करता है कि छत्तीसगढ़ केंद्र योजनाओं को लागू करने में अन्य राज्यों की तुलना में आगे है.

देश भर में इस स्कीम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सात जिलों और 11 ग्राम पंचायतों को इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए चुना गया था.

मनरेगा के तहत कानेकर जिले में प्रत्येक परिवार को सर्वाधिक 58 दिनों का रोजगार मुहैया कराया गया. जबकि 351 परिवार ऐसे भी थे जिन्हें कुल 100 दिनों तक रोजगार का अवसर मिला.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464