शेख अबू सालेह अल तालेब इमाम ए काबा

सऊदी अरब के पवित्र काबा शरीफ के इमाम आज भारत नहीं आ सके. ऐसे में पटना में जुमा को आयोजित होने वाले अमन कांफ्रेंस पर ग्रहण लग गया है.

शेख अबू सालेह अल तालेब इमाम ए काबा
शेख अबू सालेह अल तालेब इमाम ए काबा

अमन कांफ्रेंस की तैयारी कमेटी से जुड़े मिन्नत रहमानी ने इस सिलसिले में कहा कि अभी तक यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि  इमाम ए काबा का पटना कर्यक्रम हो पायेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि  आज यानी बुधवार को इमाम साहब का एक कार्यक्रम दिल्ली में होना था लेकिन वह कार्यक्रम रद्द हो गया है. हालांकि इमाम एक काबा के सूत्रों ने अमन कांफ्रेंस की तैयारी कमिटी के अधिकारियों को इस ममले में क्या जानकारी दी है, वे अभी स्पष्ट बताने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

काबा के इमाम के नाम पर जुटे जनसैलाब से सियासी सौदेबाजी तो नहीं?

लेकिन जिस तरह से अमन कांफ्रेंस से जुड़े लोगों के तेवर ढ़ीले पड़े हैं उससे लगता है कि पटना में आयोजित होने वाली अमन कांफ्रेंस भी अब शायद ही हो पाये.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464