समस्तीपुर शस्त्रागार से लगभग चार हजार कारतूस गायब होने के मामले में आज 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस लाइन के शस्त्रागार से दो वर्ष पूर्व करीब 4 हजार कारतूस के गायब होने का मामला उजागर हुआ था । इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सार्जेंट मेजर मिथिलेश कुमार सिंह समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जिले के मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो वर्ष पूर्व समस्तीपुर पुलिस लाइन के शस्त्रागार से करीब चार हजार कारतूस जांच के दौरान गायब होने का मामला प्रकाश मे आया था। इस मामले में जिले के दलसिंहसराय के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आज आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।