मधेपुरा सदर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चंद्रशेखर ने आज कहा कि दो दिन पूर्व उनके सामानों की दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच के दौरान लाइसेंसी राइफल का कारतूस बरामद किये जाने के मामले को एनडीए बेवजह तूल दे रहा है।
पूर्व मंत्री एवं राजद विधायक ने कहा कि दिल्ली से पटना आने के लिये जब वह हवाईअड्डा पर जांच से गुजर रहे थे तभी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उनके सामान की जांच के दौरान दस कारतूस पाये। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर कारतूस लेकर वह नहीं जा रहे थे, बल्कि भूल से उनके समानों में रह गया था।
राजद विधायक ने कहा कि उनके पास राइफल का पहले से ही लाइसेंस है। लाइसेंस की जांच के बाद संतुष्ट होकर कुछ देर में ही उन्हें जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को सच्चाई से अवगत करा दिया गया कि किस तरह भूल से उनके समानों में कारतूस रह गया था।