बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर से पहले कुंभ का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस आयोजन के बाद आज गंगा स्नान के दौरान काफी ज्यादा भीड़ थी।
अचानक मची भगदड़ की वजह से भीड़ में दबकर चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
इश घटना में आठ से दस लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाा गया है. इस बीच इस घटना के बाद मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने दुख जताया है.
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताने के साथ सरकार की आलोचना भी की. उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई.