बिहार के 36वें राज्यपाल के रूप में केसरी नाथ त्रिपाठी ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. आज उन्हें सुबह 11 बजे राजभवन के राजेंद्र मंडपम सभागार में कार्यकारी राज्यपाल के रूप में हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हालांकि वे राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल होंगे, वर्तमान में श्री त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं.
नौकरशाही डेस्क
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई दी. रामनाथ कोविंद को एनडीए के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बिहार के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी दोबारा केसरी नाथ त्रिपाठी सौंपी गई है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले और पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल त्रिपाठी इससे पहले भी बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं. वे नवंबर 2014 से अगस्त 2015 तक बिहार के राज्यपाल थे.
वहीं, पटना में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ ही राज्यमंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहे.