आयातित कार घोटाला अब एक नये रूप में सामने आने लगा है. लक्जरी कारों के शौकीन जाहिर है आम आदमी नहीं होता.
इन खास कोरों को आयात करने वाले खास ही होते हैं.
डीएमके नेता करुणा निधि के सांसद बेटे स्टालिन से शुरू हुआ आयातित कार घोटालों का खेल अब बीसीसीआ यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रौल बोर्ड के के प्रमुख एन श्रीनिवासन के दरवाजे तक पहुंच चुका है. नतीजा है कि सीबीआई ने उनकी सभी ग्यारह आयातित कारों को जब्त कर लिया है. खबरें हैं कि श्रीनिवासन ने इन आयातित कारों का टैक्स चुकाये बिना चुपके चुपके आयातित कर लिया था.
श्रीनिवास एक बड़े उद्योगपति हैं और इंडिया सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं.
श्रीनिवासन के अलावा सीबीआई ने एक मेडिकल कॉलेज के चांसलर, कई व्यापारियों और एमजीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज के यहां भी छापा मारा. सीबीआई ने श्रीरामचंद्र मेडिकल कॉलेज के चांसलर की सात कारें, जीके शेट्टी रेमन्ना के पांच वाहन, एमजीएम ग्रुप व राजा शंकर की दो-दो कारें और जेआरए टॉवर्स ग्रुप का एक वाहन जब्त किया है.
चेन्नई का कार आयात घोटाला भारत में अपनी तरह का अनोखा घोटाला है. जी न्यूज की खबरों के अनुसार कथित तौर पर इस घोटाले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी भी शामिल हैं. अब तक सीबीआई ने ऐसी 50 से अधिक कारें जब्त कर ली हैं.