SAHIBGANJ, APR 6 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi with Jharkhand Governor Draupadi Murmu,Chief Minister Raghubar Das and Union Minister for Road Transport & Highways and Shipping Nitin Gadkari at a function to inaugurate various projects, at Sahibganj, Jharkhand on Thursday.UNI PHOTO-53U

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि गरीबों को लूटने वालों को उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। श्री मोदी ने झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन पुल का शिलान्यास करते हुये कहा कि भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने गरीबों को लूटा है उन्हें उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। इसके लिये एक के बाद एक कदम उठाता रहूंगा।

SAHIBGANJ, APR 6 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi with Jharkhand Governor Draupadi Murmu,Chief Minister Raghubar Das and Union Minister for Road Transport & Highways and Shipping  Nitin Gadkari at a function to inaugurate various projects, at Sahibganj, Jharkhand on Thursday.UNI PHOTO-53U

प्रधानमंत्री ने कहा कि साहेबगंज की धरती पर एक साथ शत धारा विकास योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। संथाल परगना के इस इलाके में इतनी बड़ी विकास योजनाओं का एक साथ शुरू होना शायद आजादी के बाद किसी एक कार्यक्रम में सबसे अधिक होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। श्री मोदी ने विकास की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि पूरे संथाल इलाके में लोगों का भला करना है। समस्या का समाधान करना है। गरीब से गरीब पिछड़े भाई-बहनों की जिन्दगी में बदलाव लाना है तो एक ही उपाय है विकास। जितनी तेजी से संथाल इलाके का विकास होगा उतनी तीव्रता से हम लोगों की जिन्दगी बदलने में सफल होंगे।  उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार के बीच गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल से दो राज्यों के दिल आपस में जुड़ेंगे। यह पुल न केवल दो राज्यों को जोड़ेगा बल्कि विकास के नये द्वार खोलेगा। इस पुल की बदौलत झारखंड पूर्वी भारत के साथ सीधा जुड़ जायेगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427