उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह काला धन वापसी की बात करते थे और अब देश का सफेद धन पी विदेश जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बागी से बर्बीघा SH83 सड़क परियोजना का लोकार्पण करने के बाद एक महती जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे !
तेजस्वी ने कहा कि विकास के मामले मे राज्य के लोगों के साथ अन्याय नही होना चाहिये बिहार को उसका वाजिब हक मिलना चाहिये प्रधानमंत्री जी ने जो लोकसभा चुनाव के समय बिहार वासियों से वादें किये थे उसे उन्हे पूरा कर देना चाहिये !
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे एंव महगठबंदन कि सरकार को सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे !
राज्य मे सड़क,पुल,पुलिया का जाल बिछाकर एक जगह से दूसरे जगह जाने को आसान किया जा रहा है !
राज्य के किसी भी इलाके या कोने से पटना पहुंचने मे 5 घंटे से अधिक का समय ना लगे इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है !लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये
उन्होंने कहा कि बिहार मास्टर रोड प्लान 2033 बना रहे हैं कहाँ पर पुल पुलिया सड़क कि आवश्यकता हैं इसका आकलन कर लिया गया है!