बिहार विधानसभा चुनाव में काले धन के बड़े पैमाने पर इस्मेताल की आशंका को देखते हुए आयकर विभाग प्रदेश के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 62 को चिहिन्त कर कई जरुरी कदम उठा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव के दौरान काले धन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल को रोकने के लिए आयकर विभाग ने चिहिन्त क्षेत्रों में बैंक की शाखाओं में नया खाता खोलने के लिए ग्राहकों से उनका आयकर ब्यौरा तथा आयकर रिटर्न जमा कराने के भी निर्देश दिये हैं।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने अपने इस अभियान के तहत हर तीन जिलों के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।यह अधिकारी चुनाव के दौरान काले धन के इस्मेताल पर कड़ी नजर रखेगा। सूत्रों के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले में गत दिनों नेपाल के रास्ते से लाये गये करीब 10 लाख रूपये के जाली नोट भी इसी कड़ी का एक हिस्सा था। आयकर विभाग ने पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा और गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को भी काला धन लाने लिए इस्तेमाल करने की आशंका जाहिर की है । इसी के मद्देनजर आयकर विभाग ने वहां कुछ अधिकारियों को तैनात कर रखा है।