मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इलियास हुसैन ने बिहर हज कमेटी के चेयरमैन का ओहदा संभाल लिया है. कासमी पिछले छह साल से कमेटी के सदस्य थे.

हाजी इलियास
हाजी इलियास

इससे पहले इमारत शरिया के महासचिव मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी हज कमेटी के चेयर मैन की जिम्मेदीरी संभाल रहे थे. मौलाना कासमी का कर्यकाल कुल मिला कर ठीक रहा लेकिन अनेक लोग उनका शुरू से ही विरोध करते रहे.

कुछ मजहबी संगठनों का आरपो था कि इमारत शरिया के पदाधिकारियों को ऐसे सरकारी पदों पर नहीं रहना चाहिए क्योंकि इमारत शुद्ध रूप से मजहबी संस्था है. गौरतलब है कि हज कमेटी के चेयरमैन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है.

हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने कमेटी के चेयरमैन का पद ग्रहण करने के बाद बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हज यात्रा के इंतजाम की जानकारी दी। उन्होंने कहा-हज यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे. अगले 17 अगस्त से हज यात्रा की शुरुआत हो रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427