मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किशनगंज को पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। श्री कुमार ने पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन एवं शिलापट्ट का अनावरण करने के बाद कहा कि कॉलेज का साइट बहुत ही उत्तम है। बगल में महानंदा नदी है, यहां का वातावरण भी मनोरम है। उन्होंने कहा कि किशनगंज को भी पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाविद्यालय की चहारदीवारी के किनारे-किनारे पेड़ लगाने की जरूरत है ताकि यह क्षेत्र हरा-भरा दिखे। यहां की जमीन को जल्द से जल्द समतल कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस परिसर में बड़े-बड़े तालाब बनवाने की जरूरत है। पांच एकड़ के तालाब में सौर संयंत्र लगाएं, जिसमें नीचे मछली का उत्पादन हो और ऊपर सौर ऊर्जा का उत्पादन हो। उन्होंने कहा कि इस परिसर में जितने भी भवन बने हैं, उनकी छत परसोलर प्लेट लगवाया जाये। यहां से उत्पादन होने वाली बिजली की खपत इस परिसर में हो और बची हुयी बिजली को ऊर्जा विभाग के माध्यम से उपभोक्ताओं को भी दिया जा सकता है।