पूर्व मुख्‍यमंत्री सत्‍येंद्र नारायण सिंह की जयंती के मौके पर आज पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित चिल्‍ड्रेन पार्क में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी मौजूद थे। समारोह में सत्‍येंद्र बाबू की धर्मपत्‍नी किशोरी सिन्‍हा, पुत्र व पूर्व राज्‍यपाल निखिल कुमार और पुत्रवधु व पूर्व सांसद श्‍यामा सिन्‍हा भी उ‍पस्थित थीं।sns 8

वीरेंद्र यादव

 

प्रतिमा अनावरण के दौरान कई भावुक क्षण भी आए, जब आखों में आंसू छलछला आए। प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर लौट रहे तेजस्‍वी यादव ने गमगीन खड़ी किशोरी सिन्‍हा को गले लगा लिया। किशोरी सिन्‍हा ने भी भावुक तेजस्‍वी की पीठ पर हाथ फेरा और आशीर्वाद दिया। इस बीच भावुक हो गयीं किशोरी सिन्‍हा को श्‍यामा सिन्‍हा ने सांत्‍वना दी और उन्‍हें ढाढस बंधाया। करीब 90 साल की किशोरी सिन्‍हा को उनके परिजन हाथ पकड़कर प्रतिमा स्‍थल तक ले गए। किशोरी सिन्‍हा पुष्‍पांजलि अर्पित करते हुए रो पड़ीं। श्‍यामा सिन्‍हा भी भावविह्वल दिख रही थीं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने किशोरी सिन्‍हा को सांत्‍वना दी।syama

 

चिल्‍ड्रेेन पार्क के नामकरण्‍ा सत्‍येंद्र बाबू के नाम पर 

समारोह में धन्‍यवाद ज्ञापन के दौरान में निखिल कुमार ने कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्‍य लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और यह जानकारी भी कि चिल्‍ड्रेन पार्क का नामकरण सत्‍येंद्र बाबू के नाम पर कर दिया गया है। समारोह में लोकसभा की पूर्व अध्‍यक्ष मीरा कुमार, विधान सभा अध्‍यक्ष विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्‍याम रजक, रामउपदेश सिंह विदेह आदि मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464