राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में चलाये गये ‘इंडिया शाइनिंग’ अभियान की तरह ही केन्द्र की वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के ‘मोदी फेस्ट’ की हवा निकलेगी। श्री यादव ने रांची में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र की राजग सरकार पिछले तीन साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है।
उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे है, जम्मू-कश्मीर में स्थिति खराब है। 56 इंच की छाती की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराया जा रहा है। सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है, पूरे हालात बेकाबू है। राजद सुप्रीमो ने कहा कि आज देश में जवान और किसान कोई सुरक्षित नहीं है। आवाज उठाने वाले को गोली से दबाने की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा में घोषणा की थी कि सत्ता में आने पर पहली कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी कर दी जाएगी, लेकिन आज तक किसानों को इसका फायदा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आवाज उठाने पर किसान मारे जा रहे है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छोटे एवं मंझोले व्यवसायी को नुकसान होगा, बड़े व्यवसायियों को ही सिर्फ फायदा होगा।
राजद अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं पर हिन्दुत्व के नाम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को बिहार में होने वाली राजद की भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली से पूरे देश में मोदी सरकार हटाओ अभियान की शुरुआत होगी।