राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ‘बेटा-बेटी को सेट करने में बिहार को किया अपसेट ’ करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि इस तरह के अभद्र और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर वह अपने पद की गरिमा को गिरा रहे हैं।
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि मोदी जी ने किसी की बहन, बेटी के लिए ‘सेट’ करने जैसे बाज़ारू, अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं और नारी शक्ति को अपमानित किया है। एक महिला किसी की माँ, बेटी, बहू, पत्नी और घर की लक्ष्मी होती है। महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो। मोदी, पद की गरिमा का ध्यान रखो । राजद सुप्रीमों ने कहा कि पिछड़ो, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश, निराश मोदी हार की बौखलाट में सारा संतुलन खोकर अनाप-शनाप बके जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में एक चुनावी रैली में कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान बेटी को सेट करने में असफल रहे लालू प्रसाद यादव इस बार बेटों को सेट करने के चक्कर में पूरे बिहार को अपसेट करने में जुट गए हैं।