आज का दिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए अच्छी नहीं रहा। आज ही एनडीए के घटक दल के नेता ने मंत्रिमंडल से इसतीफा दे दिया, तो शाम होते – होते भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पटेल ने इस्तीफे को अपना व्यक्तिगत कारण बताया, मगर पिछले दिनों मोदी सरकार के साथ पटेल की तनातनी की भी खबरें आईं थी।
नौकरशाही डेस्क
अपने इस्तीफे के बाद उर्जित पटेल कि कहा है कि वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। वे तत्काल प्रभाव से अपना पद त्याग रहे हैं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का अवसर मिला। उन्होंने आरबीआई के कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने सहकर्मियों और बैंक के निदेशकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से सरकार और आरबीआई के गवर्नर के रिश्ते तनातनी वाले थे, जिसके कारण बोर्ड मीटिंग से पहले ऐसी खबरें आ रहीं थी कि उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसी खबरें भी थीं कि सरकार रिजर्व बैंकऑफ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 7का भी इस्तेमाल कर सकती है।