कुशावाहा को राहुल की दावत:'तीन राज्यों के CM शपथग्रहण में आपका स्वागत है और गठबंधन में आने का इंतजार भी'

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार की शिक्षा प्रणाली को नाकाफी बताते हुए राज्य सरकार को इसमें सुधार करने की नसीहत दी है।  पार्टी के चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय दौर पर आज बगहा पहुंचे श्री कुशवाहा ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए गांवों में सरकारी विद्यालयों की हालत के साथ शिक्षकों की कमी और पठन-पाठन कि गुणवत्ता पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा प्रणाली नाकाम के साथ-साथ नाकाफी है। उन्होंने सरकार को शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के साथ सुधार की नसीहत दी। इससे पूर्व श्री कुशवाहा के बगहा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 04 और 05 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में आयोजित पार्टी के राजनीतिक चिंतन शिविर में कई मुद्दों पर मंथन किया जाना है। इसके बाद 06 दिसंबर को मोतिहारी में श्री कुशवाहा बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464