यूपी के कुशीनगर में हुए तमकुही रोड और दुदाही स्टेशन के बीच अवस्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग (यूएमएलसी) पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना आज 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 7 घायल बच्चों को पडरौना सिविल अस्पताल ले जाया गया. घटना आज सुबह 06:45 बजे हुई. बच्चे डिवाइन पब्लिक स्कूल के थे. हालांकि मामले में प्रशासिनक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
नौकरशाही डेस्क
इसी बीच केंद्रीय रेल पीयूष गोयल घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग (यूएमएलसी) पर हुई दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत से मुझे अत्यंत पीड़ा हुई है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और सामान्य रूप से चोटिल लोगों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता राशि दी जाएगी. मैंने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.