मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कृषि इनपुट सब्सिडी वितरण का काम अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक में कहा कि कृषि इनपुट सब्सिडी वितरण का काम अविलंब शुरू करें। इसमें देर नहीं होनी चाहिये ताकि समय पर जरूरतमंद किसानों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि पटना और नालंदा में अधिकांश किसान अपने खेतों से फसल काटने के बाद उसके अवशेष में आग लगा रहे, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इसपर हर हाल में रोक लगायी जानी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा फसलों के अवशेष में आग लगाए जाने के कारण ही आज दिल्ली की यह दुर्गति हुई है। इसके लिए अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों को फसल अवशेष खेत में जलाने की सलाह देने वालों को चिन्हित करने का निर्देश देते हुये कहा कि यदि इसे रोका नहीं गया तो पूरे बिहार में भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।