केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज करते हुये न केवल उत्पादन एवं उत्पादकता की ओर ध्यान दिया है बल्कि किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए कई नीतिगत निर्णय भी लिये हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुये कहा कि 48 महीने के कार्यकाल में किसानों के हित के लिए कई कदम उठाये गये हैं। चार साल पहले केंद्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में वर्ष 2010 से 2014 तक खाद्यान्न उत्पादन करीब 25 करोड़ 50 लाख टन था, जिसके वर्ष 2017-18 में बढ़कर 28 करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह बागवानी फसलों में वर्ष 2010-14 का औसत उत्पादन 26 करोड़ 50 लाख टन था जबकि उसके बढ़कर 2017-18 का द्वितीय अनुमान 30 करोड़ 70 लाख टन है।
श्री सिंह ने कहा कि इसी तरह मत्स्य उत्पादन में वर्ष 2010-14 में कुल उत्पादन की तुलना में वर्ष 2014-18 के उत्पादन से की जाये तो 26 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह दूध के उत्पादन में 23.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि सहकारिता के क्षेत्र में भी ऋण एवं सहायता राशि में 155.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।