केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट में हुए बदलाव को जदयू ने बीजेपी का आंतरिक फ़ेरबदल करार दिया है. मोदी सरकार के सभी नए मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि यह बदलाव एनडीए का नहीं, बल्कि बीजेपी का है. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल के विस्तार के पूर्व कयास लगाये जा रहे थे कि मोदी कैबिनेट में जदयू के दो नेताओं को भी जगह मिलेगी.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, लालू प्रसाद ने भी जदयू को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को ठेंगा दिखा दिया. ध्यान रहे कि पिछले दिनों बिहार में तेजी से बदले समीकरण के बाद नीतीश कुमार ने राजद-जदयू-कांग्रेस वाली महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए की सरकार बनाई थी. तब से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी कैबिनेट में होने वाले बदलाव में जदयू को भी जगह मिलेगी. चर्चा आर सी पी सिंह और संतोष कुशवाहा की थी. मगर जदयू चीफ नीतीश कुमार ने इस बारे में कहा था कि उनके पास सेंट्रल कैबिनेट में शामिल होने का कोई आमंत्रण नहीं मिला है.
किसको, कौन सा मंत्रालय मिला?
रक्षा मंत्री- निर्मला सीतारमण
रेल मंत्री- पीयूष गोयल
खेल एवं युवा मामले- राज्यवर्धन राठौर (स्वतंत्र प्रभार)
खेल एवं युवा मामले- विजय गोयल (राज्यमंत्री)
ऊर्जा मंत्री- आरके सिंह (स्वतंत्र प्रभार)
पर्यटन/सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री- अल्फाेन्स कन्ननथानम (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार)
स्किल डेवलपमेेंट मिनिस्टर- धर्मेंद्र प्रधान
पेयजल और सफाई मंत्री- उमा भारती
जल संसाधन/गंगा संरक्षण मंत्री- नितिन गडकरी
शहरी विकास मंत्रालय- हरदीप पुरी (राज्यमंत्री)
खनन मंत्री- नरेंद्र सिंह तोमर
संसदीय कार्य मंत्री- विजय गोयल (राज्यमंत्री)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री – अश्विनी कुमार चौबे (राज्यमंत्री)
स्किल डेवलपमेंट मंत्री- अनंत कुमार हेगड़े (स्वतंत्र प्रभार)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री- सुरेश प्रभु

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464