राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानव संसाधान विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, “राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75 (2) के तहत प्रधानमंत्री की सलाह पर श्री उपेन्द्र कुशवाहा का केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।”
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख श्री कुशवाहा ने सोमवार को ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया था। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया था। श्री कुशवाहा ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का दामन थामा था। आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण उन्होंने राजग से नाता तोड़ लिया।