केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की गुमशुदगी का पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर पोस्टर में कहा गया है कि जिस किसी को भी वह दिखें तो जरूर सूचित करे.

photo Bhaskar.com
photo Bhaskar.com

चंदन कुमार

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अपने ही संसदीय क्षेत्र नवादा में आवाज उठने लगी है। नवादा संसदीय क्षेत्र में आने वाले शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा के लोगों ने उनके पोस्टर विभिन्न चौक-चौराहे पर लगा दिए हैं।

क्या लिखा है पोस्टर में

– लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बरबिघा क्षेत्र से लापता हैं।
– मोबाइल पर फोन करने पर पी.ए. फोन उठाते हैं और साहब व्यस्त हैं बोलकर रख देते हैं।
– एम. पी. बनने के डेढ़ वर्ष पूरा होने के बावजूद अपने निधि से बरबिगहा में कोई निर्माण कार्य नहीं करा सके हैं।
– कभी-कभी टी.वी. चैनलों पर दिखते हैं, अगली बार जिन किन्हीं को दिखाई पड़ें सूचित करें।

क्यों नाराज हैं लोग

– जनता इस बात से नाराज है कि जीतने के डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी आजतक सांसद गिरिराज सिंह क्षेत्र नहीं आए हैं।
– चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कुछ भी काम नहीं हुआ।
– लोगों ने फेसबुक पर बरबीघा के लापता सांसद का ग्रुप भी बना रखा है।
– इस ग्रुप में सैकड़ों लोग लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

साभार, भास्कर डॉट कॉम

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464