केंद्र सरकार ने आज माना कि पटना हवाई अड्डे पर रनवे बड़े विमानों के उड़ान भरने के लिहाज से देश की सबसे जोखिमपूर्ण हवाई पट्टियों में से एक है और राज्य सरकार के साथ नये हवाई अड्डे के निर्माण के लिये जगह हासिल करने पर बातचीत हो रही है।
नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में बताया कि यह सही है कि पटना हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी छोटी और बड़े विमानों के उड़ान भरने के लिहाज से जोखिमपूर्ण है। इसे सुधारने के लिये अधिक भूमि की आवश्यकता है और उसे लेकर कुछ समस्यायें हैं।
श्री गजपति राजू ने बताया कि पटना में नये टर्मिनल के निर्माण की भी योजना है और नये हवाई अड्डे के निर्माण के लिये भी राज्य सरकार से जमीन हासिल करने के बारे में बात हो रही है। इसके साथ ही पास बिहटा वायुसैनिक हवाई अड्डे पर पटना का नया सिविल टर्मिनल बनाने को लेकर भी संबंधित पक्षों के साथ विचार किया जा रहा है।