केदारनाथ में 16 जून कोई आई बाढ़ की तबाही के बाद वहां पुनर्निरमाण कार्यों का जायजा में जुटे एसडीएम अजय अरोड़ा मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है.kedarnath

उनकी तलाश जारी है. आीबीएन 7 की खबरों में बताया गया है कि एसडीएम मंदाकिनी नदी को पार करने के लिए उसपर बने अस्थायी पुल पर चढ़े थे. नीचे नदी का बहाव काफी तेज था.

नदी पार करते समय एसडीएम अजय अरोड़ा का पैर से फिसल गया और वे नीचे बह रहे तेज पानी में गिर गए. जब तक उनके साथ चल रहा अमला कुछ समझ पाता तब तक तेज बहाव एसडीएम को अपने साथ बहा ले गया.

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है. इस घटना से राजधानी देहरादून तक हड़कंप मच गया है. वरिष्ठ अफसर मौके पर रवाना हो रहे हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464