पटना
बिहार के कार्यकारी राज्यपाल नियुक्त किये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी बुधावार की देर शाम कोलकाता से पटना पहुंचे. इंडिगो विमान से पांच बज कर पचास मिनट पर वे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनकी आगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इस मौके पर बड़ी संख्या में सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. त्रिपाठी पटना पहुंचने के बाद सीधे राजभवन पहुंचे. उन्हें गुरुवार को दिन के 11 बजे राजभवन के राजेंद्र मंडपम सभागार में कार्यकारी राज्यपाल के रूप में शपथ दिलायी जायेगी. पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन उन्हें शपथ दिलायेंगे. शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार की शाम कार्यकारी राज्यपाल कोलकाता रवाना हो जायेंगे.