बिहार सरकार की ओर से आज प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्त के के पाठक का तबादला कर उन्हें राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है.
नौकरशाही डेस्क
के के पाठक सन 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उनके पास राजस्व पर्षद में अपर सदस्य के अलावा बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था. अब उनकी जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी अतुल प्रसाद लेंगे.
जारी अधिसूचना के अनुसार, अतुल प्रसाद को खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्त बनाया गया है. साथ ही उन्हें बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का भी पदभार दिया गया है. अतुल प्रसाद वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे.