बिहार में सियासी सरगरमी की तपिश में आज भी बयानों का बाजार गरम रहा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त क्रांति के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की और इशारा करते हुए कहा ‘लालच भारत छोड़ो’, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जदयू के ही सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर बिहार आने पर हमला करवाने का आरोप लगाया. जिस पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने पलटवार किया. नौकरशाही डेस्क

के सी त्यागी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू और उनकी पार्टी हमेशा अराजकता फैलाने का काम किया. लालू प्रसाद षड्यंत्रकारी रहें हैं. हालांकि शरद यादव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ होती है. जब मुझे कोई राह दिखाई नहीं देता तो जनता के पास जाता हूं.

गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए के साथ सरकार बनाने से नाराज  शरद यादव गुरुवार से तीन दिवसीय दौरा करेंगे और जनता का नब्ज भांपने की कोशिश करेंगे. वे कल सोनपुर, हाजीपुर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, तुर्की, रामदयालु नगर में लोगों से संवाद करेंगे.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464