झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी ममता का लंबी बिमारी के बाद आज निधन हो गया. ममता झारखंड में प्राथमिक शिक्षा की निदेशक सहित कई महत्वपूर्ण ओहदे पर काम किया था. वह कैंसर से पीड़ित थी
विनायक विजेता
वह लंबे समय से बिमार थीं जिनका इलाज चल रहा था पर मौत के आगे जिंदगी हार गई.
इससे पहले उन्हें सरकार में सर्विस नियम में राहत देते हुए उन्हें न्यू यार्क में एजुकेशनल कॉउंसल का पद दिया गया ताकि वह वहां इलाज करा सकें.
43 वर्षी ममता लम्बे समय से कैंसर की शिकार रहीं और उनका इलाज पहले टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई में चला लेकिन वहां उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.
डाक्टरों ने उन्हें क्लिनिकल मेमोरियल सैलून न्यू यार्क में इलाज कराने की सलाह दी थीं. 2003 बैच की ममता का जन्म 28 अगस्त 1973 को हुआ. ममता का परिवार मूल रूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला है.