अपने निश्चय यात्रा के क्रम में बेगूसराय पहुंचे नीतीश कुमार ने कैशलेस इंडिया को लेकर अपना विचार रखा है। नीतीश कुमार ने कैशलेस इंडिया में सहयोग करने के साथ इसकी सुविधा गांवों तक पहुंचे, इसे लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा की है। नीतीश कुमार ने कहा है कि कैशलेस की सफलता के लिये पंचायतों में बैंक का होना जरूरी है, बैंक के लिये जगह नहीं मिलती तो राज्य सरकार बैंकों के लिये जगह मुहैया करायेगी। नीतीश कुमार ने पंचायतों तक कैशलेस इंडिया की सुविधा पहुंचे उसके लिए जमीन मुहैया करना की बात कही है. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे खुले में शौच ना करें। नीतीश ने कहा कि सात निश्चय की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है।
नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार ने जो चुनाव पूर्व सात निश्चय का वादा किया था, वह झांसा नहीं है, बल्कि इसे पूरा करने की दिशा में वह प्रयासरत हैं। गौरतलब हो कि नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के तहत राजधानी पटना से बाहर दौरे पर हैं। इससे पूर्व निश्चय यात्रा के सातवें चरण में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर पूरे आइओसीएल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिले के डीएम नौशाद युसूफ और पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे थे। डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सी8एम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।