प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कॉल ड्रॉप्स’ पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। श्री मोदी ने आधारभूत ढांचा क्षेत्र की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।

 

पीएम ने की समीक्षा 

The Prime Minister, Shri Narendra Modi reviews the progress of infrastructure sectors, in New Delhi on August 24, 2015.

इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया ने भी हिस्सा लिया। बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर आम लोगों को प्रभावित करने वाले ‘कॉल ड्रॉप्स’ की समस्या पर गंभीर चिंता जताई और अधिकारियों से इसके समाधान के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में वॉयस कनेक्टिविटी में समस्या डाटा कनेक्टिविटी तक नहीं पहुंचे। प्रधानमंत्री को देश भर में मोबाइल कनेक्टिविटी की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427