समाजवादी पार्टी में रविवार का दिन राजनीतिक टी-20 का खेल चल रहा है जिसमें बैट्समैन छक्का-चौका नहीं मार रहे बल्कि बॉलर्स अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ क्लीन बोल्ड कर रहे हैं.
सुबह सीएम अखिलेश यादव ने मुलायम के दुलारे भााई शिवपाल यादव समेत चार मंत्रियों को कैबिनेट से बेदखल करके क्लीन बोल्ड कर दिया तो शाम होते-होते मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश के प्यारे चाचा राम गोपाल यादव को पार्टी से निकाल कर बदल चुकता कर दिया है.
ये सारा खेल टी-20 की स्पीड में चला और अब ऐसा लगने लगा है कि समाजवादी पार्टी के वजूद पर कब्जे की लड़ाई शुरू होने वाली है.
ध्यान रहे कि रामगोपाल यादव मुलायम सिंह के भाई हैं लेकिन वह शिवपाल यादव के बरक्स अखिलेश खेमे के हैं. वह सपा में महासचिव के पद पर थे. जब सुबह में अखिलेश ने शिवपाल यादव समेत चार मंत्रियों को बर्खास्त किया तो उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के बाहर कर दिया.
इससे पहले एक दूसरे को क्लीन बोल़्ड करने का खेल मुलायम ने शुरू करते हुए अखिलेश के करीबी विधानपार्षद को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था.