आयकर विभाग ने राजधानी पटना के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के पंद्रह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों रुपये नकद जब्त किये। विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोचिंग के संचालक के आवास के अलावा 14 अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में विभाग के 200 अधिकारी एवं कर्मचारी दिन भर लगे रहे। इस दौरान संचालक के आवास और उनके कोचिंग संस्थान के अलग-अलग केंद्रों से करीब 90 लाख रुपये के साथ ही निवेश से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किये गये।
सूत्रों ने बताया कि जांच अभी भी चल रही है और बरामद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। संस्थान से जुड़े झारखंड के जमशेदपुर स्थित एक ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो सका है।