राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 23 जून को नामांकन करेंगे। इसके लिए आज पटना से वोटर लिस्ट की सर्टिफाई कॉपी दिल्ली भेजी गयी। श्री कोविंद दीघा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 305 के वोटर हैं। वोटर लिस्ट में उनका क्रमसंख्या 496 है। उनके वोटर आईडी कार्ड नंबर है- RAB3914967 ।
वीरेंद्र यादव
दीघा विधान सभा क्षेत्र के वोटर हैं रामनाथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीघा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह पटना सदर के एसडीओ आलोक कुमार ने इस संबंध में सर्टिफाई कॉपी जारी कर दिया है। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सर्टिफाई कॉपी के साथ एक अधिकारी को दिल्ली भेजा गया है। देर रात तक श्री कोविंद तक वोटर लिस्ट की सर्टिफाई कॉपी पहुंच जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोई भी चुनाव लड़ने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी होता है। राष्ट्रपति या सांसद का चुनाव लड़ने के लिए देश में कहीं के भी मतदाता हो सकते हैं। इसके लिए संबंधित मतदान केंद्र के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी द्वार जारी सर्टिफाई कॉपी लगाना होता है। इसी संदर्भ में आज दीघा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से सर्टिफाई कॉपी जारी की गयी।