राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार श्री मुखर्जी ने श्री कोविंद का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। श्री त्रिपाठी बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने तक वहां का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
इकहत्तर वर्षीय श्री कोविंद को कल एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसके बाद वह कल शाम पटना से नयी दिल्ली आ गये थे और रात में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने आज राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें 8 अगस्त 2015 को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 16 अगस्त 2015 को उन्होंने कार्यभार संभाला था। श्री कोविंद के 23 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है और मतगणना 20 जुलाई को होगी।
इस बीच रामनाथ कोविंद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उधर बीजेडी, टीडीपी और टीआरएस ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके लिए श्री कोविंद ने आभार जताया है।