नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही व्यापक वर्षा के कारण बिहार में कोसी नदी जहां लाल निशान से ऊपर हैं, वहीं अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने एलर्ट जारी किया है । केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी एक स्थान पर जहां लाल निशान से ऊपर है, वहीं गंगा , पुनपुन , घाघरा , गंडक, बागमती और महानंदा नदी के जलस्तर में कई स्थानों पर लगातार वृद्धि हो रही है । कोसी बालतारा में लाल निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर है तथा इसके जलस्तर में अगले 24 घंटे में 36 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है ।
जल संसाधन विभाग ने सभी प्रमुख नदियों के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए एलर्ट जारी किया है । विभाग ने
मुख्य अभियंता को अपने-अपने परिक्षेत्र के अभियंताओं को स्थिति से अवगत कराते हुए तटबंधों पर गश्त करने ,
चौकसी बरतने तथा आवश्यकता अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है ताकि तटबंधों को हर स्थिति में सुरक्षित
रखा जा सके । साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी लगातार सम्पर्क में रहने को कहा गया है ।
पश्चिम चम्पारण जिले में गंडक , बूढ़ी गंडक एवं इसकी सहायक नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं । नदियों के उफान पर रहने के कारण गंडक तटवर्ती इलाकों के ग्रामीण बाढ़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर पलायान करने लगे है । बागमती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा के कारण पिपराही प्रखंड के बेलवा , नरकटिया तथा तरियानी प्रखंड के मोहरी एवं सुरगाही गांव में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है । इन चार गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं । स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को मदद की जा रही है ।