पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को बिहार के कार्यावाहक राज्यपाल की शपथ ली. आइए जाने कौन हैं केशरी नाथ?
केशरी नात त्रिपाठी तब बहुत चर्चा में आये थे जब वह उत्तर प्रदेश विदानसभा के अद्यक्ष थे. उस समय त्रिपाठी पर अनेक दलों के सदस्यों को तोड़ने का आरोप लगा था.
केशरी नाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अद्यक्ष भी रह चुके हैं. त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत वकालत से की. वह कवितायें लिखने के शौकीन हैं. उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखी हैं इनमें ‘मनोनुकृति’ भी शामिल है.
त्रिपाठी का जन्म 1934 में इलहाबाद में हुआ. उनके तीन बच्चे हैं नीरज, निधि और नीता. इनमें से कोई भी फिलहाल राजनीति में नहीं है.
केशरी नात 1977 से 2007 के बीच पांच बार असेम्बली के सदस्य रहे. जब 1977 से 79 के बीच जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह कैबिनेट मंत्री भी रहे. वह तीन बार असेम्बली के स्पीकर भी रहे.
इसी वर्ष 14 जुलाई को त्रिपाठी के पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया. जबकि बिहार के राज्यपाल के रूप में उन्हें अतिरिक्त पदभार दिया गया है.
पटना उच्च न्यायलय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम.दोशित ने उन्हें हिन्दी में शपथ दिलाई.