उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और पटना से प्रकाशित उर्दू दैनिक कौमी तंजीम के संपादक अजमल फरीद को रविवार सुबह ब्रेन हेम्रेज होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा.
कौमी तंजीम के वरिष्ठ पत्रकार राशिद अहमद ने बताया कि रविवार की सुबह सेहरी के समय अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी. उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने उनके ब्रेन हेम्रेज होने की बात बतायी और तत्काल दिल्ली ले जाने की सलाह दी. आनन फानन में उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों का कहना है कि उनका ऑप्रेशन किया जायेगा.
कौमी तंजीम बिहार के लीडिंग अखबारों में से एक है. अजमल फरीद के नेतृत्व में अखबार ने काफी ऊंचाइयां छुई हैं. पिछले कुछ सालों में अखबार ने पटना के अलावा रांची और लखनऊ से भी अपने संस्करण निकालना शुरू किया है. अजमल फरीद के अलावा उनके दो और भाई अशरफ फरीद और तारिक फरीद इसी अखबार से जुड़े हैं.