कौमी तंजीम के सम्पादक अजमल फरीद ने अब से कुछ देर पहले यानी शाम 7.35 बजे आखिरी सांसे ली. अखबार के लखनऊ ब्यूरो के प्रमुख परवेज आलम ने नौकरशाही डाट इन को इसकी सूचना दी.azmal

उनकी मौत पीएमसीएच में हुई. परवेज पीएमसीएच में मौजूद थे.

इसे पहले मंगलवार को उनकी मौत की खबर आयी थी लेकिन वह क्लिनकली जिंदा थे. परवेज ने बताया कि उन्हें दिल्ली से वापस लाने के बाद पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज उन्होंने दम तोड़ दिया.

इससे पहले रविवार की सुबह सेहरी के समय अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी. उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने उनके ब्रेन हेम्रेज होने की बात बतायी और तत्काल दिल्ली ले जाने की सलाह दी.

आनन फानन में उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन वहां स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आवश्यक आप्रेशन नहीं किया जा सका और आज वह पटना वापस लाये गये थे. उनकी आखिरी रसूमात 16 जुलाई गुरुवार को अदा की जायेगी. उनके जनाजे की नमाज पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में दिन के दो बजे अदा की जायेगी जबकी मैयत की तदफीन शाहगंज कब्रिस्तान में होगी.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464