दैनिक जागरण और कुछ अन्य मीडिया ग्रुपों में एक खबर प्रकाशित हुई कि तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में कहा कि एनडीए को जिताइए। जागरण ने लिखा कि तेजस्वी यादव ने कोढ़ा में अपनी प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप इंडिया गठबंधन को वोट नहीं दे रहे हैं, तो NDA को वोट दे दें।
सच्चाई यह है कि तेजस्वी यादव ने सभा में कहा कि इंडिया गठबंधन को वोट नहीं देने का अर्थ है NDA को वोट देना। दरअसल उनका इशारा पप्पू यादव की तरफ था कि पप्पू यादव को वोट देने का अर्थ है एनडीए को वोट देना। खुद तेजस्वी यादव ने भी गोदी मीडिया को आड़े हाथों लिया और कहा कि इसका काम केवल झूठ फैलान रह गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार लड़ाई विचारधारा की है। NDA और भाजपा वाले देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं, जबकि इंडिया गठबंधन बाबा साहेब के बनाए संविधान की रक्षा करना चाहता है। खैर दैनिक जागरण का झूठ ज्यादा देर नहीं चल पाया और सच्चाई सबके सामने आ गई।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को भी घेरा। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के अधिक बच्चों पर सवाल उठाया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि