किशनगंज में खाता खोल कर ओवैसी बदलने को तैयार हैं बिहार का सियासी समीकरण

हैदराबाद के सांसद और मजजिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद शहीद करने पर आपराधिक मुकदमा झेल रहे व्यक्ति को देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान दिये जाने पर कड़ी निंदा की है.asaduddin.owaisi

यूपी के नगीना में चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि मुरली मनोहर जोशी पर बाबरी मस्जिद शहादत मामले में आपराधिक मामला दर्ज है और उन्हें मोदी सरकार ने पद्म विभूषण से नवाजा है.

उन्होंने कहा कि जोशी पर सीबीआई ने आपारधिक मामला चलाया है ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न के बाद दूसरा बड़ा नागरिक सम्मान देना गलत है.

ओवैसी ने कहा कि देश के इतने बड़े सम्मान को उस व्यक्ति को देना, इस सम्मान का अपमान है. उन्होंने कहा कि क्या मोदी सरकार को इस सम्मान के लायक कोई दूसरा व्य्कति नजर नहीं आया.

ओवैसी ने कहा कि आर्टिक्ल 29 में साफ लिखा है कि पद्म विभूषण सम्मान, भारत रत्न के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च नागिरक समामान है. और यह सम्मान ऐसे व्यक्ति को दिया गया जिस पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427