देवघर जिले सहित सीमावर्ती राज्य बिहार में क्रुड आयल चोरी मामले का सरगना जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचकोडवा निवासी शंभू दास उर्फ शंभू वर्णवाल उर्फ शंभू सिंदूरिया को इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व सारवां थाना प्रभारी अरविन्द कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बैजनाथपुर चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुकेश सिंह, जमुई से
उक्त जानकारी नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कही। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के जसीडीह थाना में आठ, देवीपुर थाना में एक, कुण्डा थाना में दो, सारवां थाना में तीन, मोहनपुर थाना में तीन व पालाजोरी थाना में तीन मामले में वांछित आरोपी है।
गिरोह का मुख्य सरगना परवीर यादव व शंभू सिंदूरिया है। परवीर की पूर्व में ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं शंभू की गिरफ्तारी होने से पाइप लाइन से चोरी मामले में काफी हद तक पुलिस को सफलता मिल गयी है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 30 हजार रूपए का प्रपोजल भेजा गया था। इस बारे में सीआइडी को लिखे जाने की भी बात कही।
मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर सदर अंचल राजेश कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सारवां थाना प्रभारी अरविन्द कुमार, एसआइ एस खान, एएसआइ राजेश प्रसाद, एएसआइ विजय कुमार मंडल, एएसआइ श्रीकांत बाजपेयी, साक्षर पुलिस रामानुज सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.