मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान योजना से लोगों को काफी फायदा होगा। श्री कुमार ने दरभंगा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के साथ दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एनक्लेव और विमानन अवसंरचना के विस्तार कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि क्षेत्रीय संपर्कता योजना के तहत उड़ान कार्यक्रम द्वारा अधिक से अधिक हवाई मार्ग से लोग यात्रा कर सकें, अनेक हवाई अड्डों का निर्माण हो, केंद्र की यह योजना प्रशंसनीय है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को बधाई देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में बनने वाले जितने हवाईअड्डे हैं, वहां से अधिक से अधिक उड़ानों की शुरुआत करे और अधिक से अधिक जगहों से यदि हवाई कनेक्टिविटी बहाल हो तो इससे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आज तक राज्य सरकार ने हरसंभव केंद्र सरकार की योजनाओं में पूरा सहयोग दिया है। आगे भी हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। आज का दिन समस्त बिहारवासियों के लिए खुशी का दिन है।