खगड़िया जिले में परबत्ता थाना क्षेत्र के दुधैला बहियार में अपराधी और पुलिस के बीच हुयी मुठभेड़ में पसराहा थाना के प्रभारी शहीद हो गये तथा दो अपराधी मारे गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी दुधैला बहियार में कुख्यात दिनेश मुन्नी गिरोह के सदस्य एक बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हुये हैं।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चलायी। इस घटना में पसराहा थाने के प्रभारी आशीष कुमार सिंह (35) शहीद हो गये तथा एक अन्य पुलिसकर्मी दुर्गेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो अपराधी भी मारे गये हैं, जिनकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिये भागलपुर भेजा गया है। भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव समेत अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464