टना के मेयर अफजल इमाम की कुर्सी खतरे में है. आज यानी गुरुवार को उनके भाग्य का फैसला हो रहा है. शाम होते होते हालात स्प्ष्ट हो सकते हैं. वैसे जो सियासी गोलबंदी है उससे मेयर की कुर्सी बचने की संभावना काफी कम लग रही है.afzal

वहीं दूसरी तरफ मेयर अफजल इमाम के लिए कवच के रूप में सामने आने वाले जद यू नेता अनंत सिंह जेल में हैं. इस लिए भी माना जा रहा है कि अफजल के लिए अविश्वास प्रस्तवा को गिरान आसान नहीं.

मेयर के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्तवा है.

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष-विपक्ष में देर रात तक पार्षदों की गोलबंदी का सिलसिला जारी रहा।

महापौर के समर्थक वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार की ओर से दावत-ए-इफ्तार के बहाने समर्थकों का आंकलन किया गया तो विरोधी खेमे में उप-महापौर रूपनारायण मेहता, पूर्व उप-महापौर विनय कुमार पप्पू और दीपक कुमार चौरसिया पार्षदों के संपर्क में बने रहे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464