पटियाला के निकट नाभा जेल से खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के अतिवादियों हरमिंदर सिंह, विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह मिंटू को जेल तोड़ कर भगा ले जाने की घटना के बाद पंजाब सरकार ने डीजीपी जेल को सस्पेंड कर दिया है जबकि जेल सुरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को बर्खास्त कर दिया है.
जागरण न्यूज नेटवर्क की खबरों के अनुसार नाभा की हाई सिक्याेरिटी मेक्सिमम जेल में सुबह आठ बजे पुलिस की वर्दी में आए 8-10 हथियारबंद लोगों ने जेल पर हमला कर छह कैदियों को छुड़वा लिया है। उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।
हमलावर खालिस्तानी आंतकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू, विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह, नीटू दयोल, विक्रमजीत बिक्का और अमन सिंह टोडा को छुड़ा ले गए। हरमिंदर सिंह मिंटू खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का मुखिया बताया जा रहा है।