SSp Gaya

केंद्र और राज्य सरकार के एलर्ट की सूचना के बाद बोध गया की सुरक्षा व्यस्था को चुस्त कर दिया गया है. एसएसपी गरिमाम मलिक ने सुरक्षा संबंधी तमाम बिंदुओं पर तमाम अफसरों के साथ बैठक की है.

इस बीच गया से दो संदिग्धों के अरेस्ट होने की खबर के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है.
पितृपक्ष मेला व बोधगया के पर्यटन सीजन को देखते हुए महाबोधि मंदिर परिसर सहित पुरे बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. मंदिर परिसर सहित विभिन्न पोस्टों पर तैनात सुरक्षाकर्मीयों को सचेत कर दिया गया है और उन्हें हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.

मंदिर परिसर में प्रवेश करने वालों को मुकम्मल तौर पर जांच पड़ताल करने के साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज पर विशेष नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है. केंद्र और राज्य सरकार से संबंधित खुफिया एजेंसियों ने बोधगया की सुरक्षा को लेकर सचेत किया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464