केंद्र और राज्य सरकार के एलर्ट की सूचना के बाद बोध गया की सुरक्षा व्यस्था को चुस्त कर दिया गया है. एसएसपी गरिमाम मलिक ने सुरक्षा संबंधी तमाम बिंदुओं पर तमाम अफसरों के साथ बैठक की है.
इस बीच गया से दो संदिग्धों के अरेस्ट होने की खबर के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है.
पितृपक्ष मेला व बोधगया के पर्यटन सीजन को देखते हुए महाबोधि मंदिर परिसर सहित पुरे बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. मंदिर परिसर सहित विभिन्न पोस्टों पर तैनात सुरक्षाकर्मीयों को सचेत कर दिया गया है और उन्हें हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
मंदिर परिसर में प्रवेश करने वालों को मुकम्मल तौर पर जांच पड़ताल करने के साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज पर विशेष नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है. केंद्र और राज्य सरकार से संबंधित खुफिया एजेंसियों ने बोधगया की सुरक्षा को लेकर सचेत किया है.