भाकपा माओवादी का सबजोनल कमांडर नरेंद्र यादव उर्फ नारों यादव ने आज चतरा पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया । चतरा जिला में यह चौथा मौका था जब भाकपा माओवादी के किसी बड़े नेता ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है ।
मुकेश कुमार, जमुई
नारों चतरा जिले के घोर नक्सल प्रभावित हंटरगंज , प्रतापपुर , कुंदा व लावालौंग के अलावे बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी , शेरघाटी , इमामगंज व औरंगाबाद जिले में भाकपा माओवादी उग्रवादियों के लिए बतौर सबजोनल कमांडर के पद पर कार्य कर रहा था ।
नारों के विरुद्ध झारखण्ड – बिहार राज्य के कई जिलों में दो दर्जन से भी अधिक दुर्दांत नक्सली मामले दर्ज हैं और पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी । नारों ने चतरा पुलिस लाइन में आयोजित नई दिशा कार्यक्रम के दौरान आईजी तदाशा मिश्रा , डीआईजी उपेन्द्र कुमार , डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के समक्ष रायफल , गोली व नक्सली पाउच के साथ आत्मसमर्पण किया | नारों माओवादी के केन्द्रीय कमिटी का सदस्य संदीप का बाडीगार्ड रह चूका है |
नई दिशा कार्यक्रम का असर
पुलिस लाइन परिसर में आईजी बोकारो प्रक्षेत्र , डीआईजी हजारीबाग उपेन्द्र कुमार , उपायुक्त चतरा अमित कुमार , एसपी सुरेन्द्र कुमार झा व सीआरपीएफ अधिकारियों के हांथों में हथियार सौंप रहा एमसीसी का यह सबजोनल कमांडर नरेंद्र उर्फ नारों यादव कभी झारखण्ड के चतरा , पलामू , लातेहार व बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी , शेरघाटी , इमामगंज , रौशनगंज व बांके बाजार थाना क्षेत्र के अलावे औरंगाबाद जिले में पुलिस के साथ – साथ क्षेत्र की गरीब जनता के लिए आतंक का पर्याय हुआ करता था । लेकिन आज यही नक्सली कमांडर भाकपा माओवादी को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खाते नहीं थक रहा है । इसकी माने तो पूर्व में गरीबों का मसीहा कहे जाने वाला संगठन एमसीसी गरीबों का शोषक बन गया है ।इस संगठन में शामिल नक्सली मुख्यधारा से भटक गए हैं । इसके शीर्ष नेता लेवी की वसूली कर अपना व अपनो का कल्याण करने में लगे हैं |
इन्ही गलत कारणों से तंग आकर आज यह मुख्यधारा में जुड़ने के उदेश्य से पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है ।पुलिस लाइन में आयोजित नई दिशा कार्यक्रम में आईजी तदाशा मिश्रा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नारों के खिलाफ बिहार झारखण्ड में दर्जनों दुर्दांत नक्सली मामले दर्ज हैं | । आत्मसमर्पण करने वाले इस नक्सली को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुनर्वास निति के तहत तत्काल पच्चास हजार रूपये नकद दिया गया ।
साथ ही उपायुक्त अमित कुमार ने आत्मसमर्पण पुनर्वास निति के तहत इंदिरा आवास योजना का लाभ व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समेत तमाम सुविधाएँ देने की घोषणा की । इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन , सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट पंकज पीटर , एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा , डीएसपी मुख्यालय प्रवीन कुमार सिंह समेत जिले भर के तमाम पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे.